ऋषिकेश- देहरादून में हुए लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेसियों ने फूंका भाजपा सरकार का पुतला

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश- कांग्रेस ने बेरोजगार नौजवानों पर बर्बर लाठीचार्ज के विरोध में भाजपा सरकार का पुतला फूंका। कांग्रेसजनों ने लाठीचार्ज की घटना को शर्मनाक बताते हुए सरकार पर युवाओं के शांतिपूर्ण आंदोलन को लाठी के बल पर दबाने का आरोप लगाया।
रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन के बाहर जुटे महानगर कांग्रेस और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया। उनका कहना था कि देहरादून में युवा शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे, इसके बावजूद उनपर बेरहमी से लाठीचार्ज किया गया। कहा कि उत्तराखंड सरकार निर्मम हो चुकी है। युवाओं को सुनने की बजाए उनकी आवाज को दबाया जा रहा है। बेरोजगार अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं, उनकी बात सुनी जानी चाहिए। प्रदर्शन में एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला, युकां ज़िलाध्यक्ष सन्नी प्रजापति, दीपक जाटव, गौरव राणा, मदनमोहन शर्मा, शैलेंद्र बिष्ट, महंत विनय सारस्वत, ललित मोहन मिश्रा, देवेंद्र प्रजापति, राधा रमोला, शकुंतला शर्मा, जगत सिंह नेगी, हरिराम वर्मा, प्रवीण जाटव आदि शामिल थे।

%d bloggers like this:
Breaking News