ऋषिकेश- उत्तराखंड मे भर्ती परीक्षाओं को लेकर सरकार ने नकल विरोधी अध्यादेश को दी मंजूरी

त्रिवेणी न्यूज 24
देहरादून- भर्ती परीक्षाओं को लेकर गुरुवार को हुए हंगामे के बीच सरकार ने नकल विरोधी अध्यादेश को मंजूरी दे दी।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने विशेषाधिकार का इस्तेमाल करते हुए अध्यादेश के प्रस्ताव को विचलन से मंजूरी दे दी। देर शाम साथ ही इसे मंजूरी के लिए राजभवन भी भेज दिया गया।
सीएम ने कहा कि सरकार प्रदेश के युवाओं के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह से सजग है। पहले की तरह न तो किसी भी भर्ती घोटाले को तो दबाया है और न छुपाया गया है। अब तक जितने भी मामले सामने आए, हमने उनकी जांच कराई। जो भी दोषी पाए गए उन्हें जेल भी भेजा गया है। सीएम ने कहा कि सरकार ने यह पहले ही तय कर लिया था कि भर्ती परीक्षाओं में नकल को रोकने के लिए कड़ा कानून बनाया जाएगा। देश का सबसे कड़ा ऩकल विरोधी कानून सरकार लागू करने जा रही है। पहले प्रदेश सरकार नकल विरोधी अध्यादेश को 15 फरवरी को प्रस्तावित कैबिनेट की बैठक में लाने की तैयारी कर रही थी। लेकिन सीएम ने पहल करते हुए इसे गुरुवार को ही स्वीकृति दे दी।

%d bloggers like this:
Breaking News