डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग में सबसे बड़ा हब बनेगा उत्तर प्रदेश – पीएम मोदी

लखनऊ। पांच दिवसीय एशिया की सबसे बड़ी रक्षा प्रदर्शनी ‘डिफेंस एक्सपो-2020’ का आगाज आज से हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लखनऊ पहुंच इसका उद्धाटन किया। रक्षा प्रदर्शनी में देश की 856 कम्पनियां व विदेश के 172 कम्पनियां उपने रक्षा उत्पादों के साथ प्रतिभाग करने के लिए पहुंची हैं। इस दौरान देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, व सीडीएस संग तीनों सेना के प्रमुख भी मौजूद रहें।
लखनऊ के शहीद पथ के पास वृंदावन योजना के सेक्टर-15 में आयोजित होने वाले डिफेंस एक्सपो का यह 11वां संस्करण है। 43021 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में फैले डिफेंस एक्सपो की औपचारिक शुरुआत भले ही दोपहर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया, लेकिन इससे पहले सुबह 9 बजे से ही कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी थी। ट्रेड एण्ड बिजनेस विजिट के लिए प्रदर्शनी खुल चुकी है। सुबह 9:30 बजे से एक बजे तक तीन अलग-अलग हाल में रक्षा विषयों से जुड़े तीन सेमिनार हुए। औपचारिक उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री ने प्रदर्शनी में शामिल कम्पनियों द्वारा लगाए स्टालों का अवलोकन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this:
Breaking News