ऋषिकेश-10वीं पास डॉक्टर की फर्जी डिग्री बनाने के आरोप में बाबा ग्रुप ऑफ कॉलेज का चेयरमैन गिरफ्तार

त्रिवेणी न्यूज 24
देहरादून- उत्तराखंड में एसटीएफ ने फर्जी बीएमएस डॉक्टर की डिग्री तैयार करने वाले मास्टर माइंड को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से एसटीएफ ने कई फर्जी डिग्रियां, जाली दस्तावेज, जाली मोहरें बरामद की हैं। आरोपी बाबा ग्रुप ऑफ कॉलेज का चेयरमैन है, और दसवीं पास है। बीएएमएस की फर्जी डिग्री लेकर इलाज करने की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने कई फर्जी डॉक्टरों को अरेस्ट किया था। ये सभी वो डॉक्टर थे जो फर्जी डिग्रियां लेकर देहरादून में लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे थे। पूछताछ के बाद पुलिस ने फर्जी डिग्री बनाने वाले मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया। एक फर्जी डिग्री के साढ़े 6 लाख रुपये तक दिए जाते थे। वहीं एसटीएफ ने फरार मुख्य आरोपी इमलाख को गिरफ्तार कर लिया है।

%d bloggers like this:
Breaking News