ऋषिकेश- आर्ट प्रतियोगिता के विजेताओं को कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सम्मानित किया

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश-राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के अंतर्गत आर्ट प्रतियोगिता के विजेताओं को मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने सम्मानित किया। इस दौरान विद्यालय की 11 बालिकाओं की माताओं को कमला नेहरू पुरस्कार मंत्री डॉ अग्रवाल द्वारा दिया गया।
शुक्रवार को दून रोड स्थित विद्यालय में कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री डॉ अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस दौरान मंत्री डॉ अग्रवाल ने कहा कि छात्रों के साथ इस आयोजन में शामिल होकर स्वयं को और अधिक ऊर्जा से भरा हुआ अनुभव कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि बच्चों की परीक्षाएं आने वाली हैं और उनके साथ इस विषय पर संवाद करना भी मेरे लिए एक सुखद अनुभव है। इससे मुझे अपने स्कूल के दिनों का भी स्मरण करने का अवसर मिल रहा है। डॉ अग्रवाल ने बताया कि मेरे एक शिक्षक ने बचपन में मुझे विद्यार्थी के पांच मुख्य गुणों के बारे में एक श्लोक के माध्यम से बताया था कि उसमें कौवे की तरह जानने की चेष्टा, बगुले की तरह ध्यान लगाने की क्षमता, श्वान निद्रा और अल्पाहारी और गृहत्यागी गुण पांच गुण होने चाहिये। डॉ अग्रवाल ने कहा कि परीक्षाओं में थोड़ा तनाव होना स्वाभाविक बात है, परन्तु जब यह तनाव बहुत अधिक बढ़ जाता है तो न केवल परीक्षा के परिणाम में इसका विपरीत असर पड़ता है बल्कि मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर भी गंभीर प्रभाव पड़ता है। डॉ अग्रवाल ने कहा कि जब मेहनत के साथ सकारात्मक सोच का मिश्रण हो जाता है तो व्यक्ति को सफल होने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने बताया कि परीक्षा की तैयारियों से संबंधित हमारे प्रधानमंत्री मोदी ने भी एक किताब लिखी है, इसका नाम है “एग्जाम वॉरियर्स“ यह किताब अत्यंत ही रूचिपूर्ण और ज्ञानवर्धक है। डॉ अग्रवाल ने कहा कि युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद कहा करते थे कि उठो, जागो और लक्ष्य तक पहुंचे बिना रूको मत। इस बात को प्रत्येक विद्यार्थी को अपने जीवन में उतारनी होगी। डॉ अग्रवाल ने आह्वान किया कि आप लोग भी जिस क्षेत्र में जाएं उस क्षेत्र में अपना 100 प्रतिशत योगदान देकर उस क्षेत्र के नेता अर्थात लीडर बनें। जैसे आप खेल के क्षेत्र में जाएं तो सचिन तेंदुलकर की भांति खेल के लीडर बने। आप गायक बनें तो लता मंगेशकर और मोहम्मद रफी जैसे महान गायक बनें और यदि आप लोग राजनीति में आए तो नरेन्द्र मोदी की भांति विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता बनें। डॉ अग्रवाल ने कहा कि आप सभी ने परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के माध्यम से बहुत सारी पेंटिंग भी बनाई हैं। जिनमें पर्यावरण संरक्षण सहित अन्य बहुत से समाजोपयोगी विषयों को समाहित किया है। उन्होंने आवाहन किया कि सभी छात्र कड़े अनुशासन, सही समय प्रबंधन और अपने माता-पिता एवं गुरूजनों के आशीर्वाद से जिस भी क्षेत्र में जाए, अपने परिवार, राज्य और देश का नाम रोशन करें। इस मौके पर प्रधानाध्यापिका दीना राणा, जिला उपाध्यक्ष दिनेश सती, मण्डल अध्यक्ष सुमित पंवार, शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष नीता बगियाल, ऋतु शर्मा, रघुवीर शर्मा, युवा मोर्चा अध्यक्ष नितिन सेक्सना, ऋषि राजपूत, पार्षद शिव कुमार गौतम, सीमा रानी, माधवी गुप्ता, अध्यापिका रेणु पवन भारत, नेहा पंचभैया, उमा पाटनी, इंदु काला, साधना सिंघल, अजय सैनी, दिलीप बिष्ट, अभिभावक अनिता देवी, आशा देवी आदि उपस्थित रहे।

%d bloggers like this:
Breaking News