देवभूमि उत्तराखंड की चार धाम यात्रा के सबंध में गढ़वाल कमिशनर ने ली बैठक

ऋषिकेश , नगर निगम स्वर्ण जयंती सभागार में चार धाम यात्रा को लेकर गढ़वाल कमिश्नर रविनाथ रमन व आईजी गढ़वाल अजय रौतेला ने अधिकारियों साथ बैठक की । बैठक में जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी, एसपी ,सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे ।बैठक के दौरान चार धाम यात्रा पर होने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए गढ़वाल कमिश्नर रविनाथ रमन ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये और यात्रा के दौरान आने वाली परेशानियों पर चर्चा की ओर उस पर कार्य करने के आदेश दिया। चार धाम यात्रा के दौरान प्रमुख़ समस्या पानी, बिजली, सड़क आदि की व्यवस्था दुरुस्त होनी चाहिए। जगह-जगह दिशा सूचक बोर्ड लगे होने चाहिए। ताकि लोगों को यात्रा काल के दौरान किसी भी दिक्कत परेशानी का सामना ना करना पड़े। वहीं कमिश्नर ने अधिकारियों को आदेश दिए कि चार धाम यात्रा के दौरान पानी की प्लास्टिक की बोतलें, सिंगल यूज़ प्लास्टिक का इस्तेमाल नही किए जाने के निर्देश दीये । गढ़वाल कमिश्नर रविनाथ रमन ने सभी अधिकारियों को आदेश दिया कि यात्रा काल के दौरान जो लोग खाद्य पदार्थों पर कीमत से अधिक रकम वसूलते हैं। उन सब पर निगरानी रखी जाए और कार्रवाई की जाए। और नेशनल हाईवे व ऑल वेदर रोड का निर्माण करने वाली सभी कंपनी के अधिकारियों को व सम्बन्धित विभाग को ऑल वेदर रोड का निर्माण जल्द से जल्द दुरुस्त करने के आदेश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this:
Breaking News