ऋषिकेश- पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने पुलिस अधिकारियों व उप निरीक्षकों का लिया ओoआरo और दिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश
त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश- कमलेश उपाध्याय पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं डी0सी0 ढौंडियाल, क्षेत्राधिकारी के द्वारा कोतवाली ऋषिकेश के समस्त अधिकारी/उपनिरीक्षक गणों का ओ0आर0 लिया गया जिसमें समस्त उपनिरीक्षक गणों को लंबित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण करने हेतु आदेशित किया गया। थाना स्तर/विभिन्न माध्यमों से थानों पर प्राप्त होने वाले शिकायती प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध निस्तारण करना सुनिश्चित करेंगे। इसके अतिरिक्त दिनांक 11 जनवरी 2023 से 17 जनवरी 2023 तक मनाए जाने वाले “सड़क सुरक्षा सप्ताह” के दृष्टिगत समस्त अधिकारी/उपनिरीक्षकगणों से सुझाव एवं समस्याओं की जानकारी लेते हुए टास्किंग की गई तथा लोगों को जागरूक करने हेतु रेली निकालने के लिए मुख्यतः स्थानों एवं मार्गो का चीन्हिकरण करने एवं बैनर इत्यादि बनाने हेतु आदेशित किया गया।
