ऋषिकेश- कोतवाली पुलिस ने 6 माह से फरार दस हजार के इनामी अभियुक्त को मुरादाबाद से किया गिरफ्तार

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश- डी.जी.पी उत्तराखंड के द्वारा वांछित एवं इनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के संबंध में एक अभियान चलाया गया है।
उपरोक्त आदेश के अनुपालन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपने अधीनस्थों को उक्त संबंध में कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है। जिस क्रम में पुलिस अधीक्षक देहात पुलिस अधीक्षक अपराध,क्षेत्राधिकारी आपरेशन एवं क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश देकर इनामी एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने के संबंध में दिशा निर्देश दिए हैं।
इनामी एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के क्रम में उच्च अधिकारी गणों से प्राप्त दिशा निर्देशों का पालन करते हुए प्रभारी निरीक्षक के निर्देशन में ऋषिकेश पुलिस के द्वारा छ:(6) माह से फरार वांछित एवं ₹10,000 रूपये के इनामी अभियुक्त के संबंध में पतारसी एवं सुरागरसी करते हुए अभियुक्त को दिनांक 10 जनवरी को मुरादाबाद उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है।
नाम पता अभियुक्त
सुरेंद्र कुमार पुत्र स्वर्गीय श्याम लाल निवासी लाइनपार आदर्श कॉलोनी थाना नगीना जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश।पुलिस टीम में केआर पांडे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश,उप निरीक्षक शिव प्रसाद डबराल, कांस्टेबल विकास कुमार शामिल थे।