ऋषिकेश- मांस मदिरा की बिक्री पर प्रतिबंद लगाने को तपोवन के संतो ने सौंपा ज्ञापन

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश- तपोवन के साधु महात्माओं ने मांस एवं मंदिरा के बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के लिए नगर पंचायत को ज्ञापन सौंपा है।
साधु महात्माओं का कहना है कि कुंभ मेला क्षेत्र के साथ विश्व पटल पर योग नगरी के रूप में प्रसिद्ध है। तपोवन सनातन धर्म का महत्वपूर्ण केंद्र है प्रसिद्ध प्राचीन लक्ष्मण मंदिर एवं विश्व विख्यात एवं आस्था का प्रतीक लक्ष्मण झूला पुत्र भगवान शेषनाथ जी का प्राचीन स्थान शेषधारा कैलाशानंद मिशन ट्रस्ट का मंदिर सहित अनेक मंदिर एवं धार्मिक स्थल है। भारत के सभी प्रांतो सुदूर क्षेत्र एवं विदेश से भी पूरे वर्ष सनातन धर्म को जानने दर्शन एवं धार्मिक ज्ञान हेतु तपोवन क्षेत्र में आते एवं प्रवास करते है। कुछ होटल एवं रेस्टोरेंट तपोवन नगर क्षेत्र में मांस मदिरा परोस रहे है। जिससे धार्मिक क्षेत्र की मर्यादा को क्षति के साथ तीर्थ यात्रियों साधु संतो एवं सनातन धर्म पर विश्वास रखने आश्रमों की भावनाओं को आहत हो रही हैं। योग नगरी कुभ क्षेत्र की छवि भी धूमिल हो रही है। जिस कारण क्षेत्र में निकट भविष्य में कोई भी सनातन धर्म को मानने वाले लोग यहाँ पर यात्रा करने या प्रवास करने से परहेज करेंगे। यदि समय रहते इन धार्मिक विरोधी गतिविधियों पर रोक नहीं जाएगी तो यहाँ पर मांस मंदिरा एवं नशे का चलन बहुत बढ़ जायेगा। जिससे यहाँ पर निवास करने वाले स्थानीय निवासियों के साथ माँ बहन , बेटियों का घर से निकलना मुश्किल है। तपोवन नगर के समस्त होटल में , मांस , शराब एवं नशे के व्यापारको परोसने बेचने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाये तथा जो भी होटल रेस्टोरेंट मांस शराब अन्य प्रकार के नशे को परोस बेच रहा है। उसका पालन करने के साथ कानूनी कारवाई भी की जाय।

%d bloggers like this:
Breaking News