ऋषिकेश- बिजली दरों में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में कांग्रेसियों ने फूंका भाजपा सरकार का पुतला

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश _ बिजली दरों में लगातार हो रही वृद्धि के विरोध में कांग्रेसियों ने भाजपा केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार का पुतला दहन किया। एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार द्वारा महंगाई में एवं अन्य दरों में लगातार वृद्धि की जा रही है। जिससे आम नागरिकों की कमर टूट चुकी है। ऐसे में भाजपा की राज्य सरकार द्वारा बिजली दरों में वृद्धि कोढ़ में खाज का काम करेगी। इसलिए राज्य सरकार को चाहिए कि तुरंत बिजली की दरों में वृद्धि को वापस ले। कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर रावत एवं प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा ने कहा कि भाजपा की राज्य सरकार द्वारा लगातार बिजली दरों में वृद्धि की जा रही है अभी कुछ माह के अंतर्गत ही लगभग 5 से 7% वृद्धि बिजली दरों में वृद्धि कर दी गई है और अब आयोग द्वारा लगभग 16 से 17 प्रतिशत की वृद्धि का प्रस्ताव भेजा गया है अगर यह वृद्धि हो जाती है उत्तराखंड की आम जनता जोकि ऊर्जा प्रदेश में निवास कर रही है अपने आप को ठगा सा महसूस करेगी जब ऊर्जा प्रदेश का यह हाल है तो भाजपा राज में अन्य प्रदेशों का क्या हाल होगा, सरकार की किसी भी हाल में बिजली दरों में वृद्धि नहीं करनी चाहिए यदि सरकार नहीं चेतती है तो पूरी ऋषिकेश विधानसभा में जन आंदोलन किया जाएगा।
इस अवसर पर नेता पार्षद दल मनीष शर्मा, मधु मिश्रा,अरविंद जैन, प्रदीप जैन,चंदन पंवार ,विक्रम भंडारी, रूकम पोखरियाल, मुकेश वत्स ,प्रवीण जाटव,अशोक शर्मा,राजेंद्र कोठारी, मनीष जाटव,हरी सिंह नेगी,जयपाल बिट्टू, सावित्री देवी, संजय शर्मा, मुकेश जाटव, जतिन जाटव,बिजेंद्र पासवान, आदित्य झा एवं इमरान सैफी उपस्थित रहे।

%d bloggers like this:
Breaking News