ऋषिकेश- पौडी जनपदस्तरीय संस्कृत छात्र क्रीडा प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश _ पौडी जनपदस्तरीय संस्कृत छात्र क्रीडा प्रतियोगिता का सुभारम्भ 20 नवम्बर से स्वर्गाश्रम संस्कृत विद्यालय ऋषिकेश में किया गया है। यह प्रतियोगिताएँ 22 नवम्बर तक चलेगीं जिसमे विभिन्न बौद्धिक एवम शारीरिक प्रतिस्पर्धाएँ होगी। कार्यक्रम का सुभारम्भ मुख्य अतिथि विनोद गुसाई थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला,अध्यक्ष नगर पंचायत माधव अग्रवाल, विद्यालय के प्रबंधन जयेश झा, उप प्रबंधक रूदल यादव, वाचश्रवा आर्य उप सचिव संस्कृत शिक्षा, पद्माकर मिश्रा सहायक निदेशत पौडी, अनसूया प्रसाद सुन्दरिया, प्रदेश अध्यक्ष रामभूषण विजल्वाण, प्रबन्धकीय शिक्ष संघ अध्यक्ष जनार्दन कैरवान आदि ने दीप प्रज्वलित करके किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धनाध्यक्ष लक्षमण झूला विनोद सिंह गुसाईं ने छात्रों के भविष्य के लिए इस प्रकार के आयोजन की सराहना की। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ साथ खेल का छात्र के जीवन मे होना नितांत आवश्यक है। उन्होंने छात्रों को नशे से दूर रहने की सलाह भी दी तथा साइवर क्राइम से बचने की आवश्यकता बतायी। छात्रों ने प्रतियोगिताओं में उत्साह से प्रतिभाग किया। अन्य सभी आगन्तुक अतिथियों ने क्रीडा समिति की प्रसंशा करते हुए कहा की आपके द्वारा ये सराहनीय प्रयास किया गया हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक एवं मेजवान विद्यालय के प्रधानाचार्य विनायक भट्ट, नवीन पंत, ओमप्रकाश पूर्वाल, पंडित हेमंत तिवारी, भानु उनियाल, विपिन बहुगुणा, विजय जगलान, शान्ति मैठाणी, क्रीडा समिति के अध्यक्ष जगदीश सकलानी, नवीन जुयाल, सुशील बडोनी, सुनील फौन्दडी, अनसुया प्रसाद सुन्दरियाल, विनायक भट्ट, आचार्य नवीन ममगाँई , अनूप कुकरेती विवेक रतूड़ी आदि सभी विद्यालयों के आचार्य उपस्थित रहे।

%d bloggers like this:
Breaking News