ऋषिकेश- उत्तराखंड में आज कोरोना के 33 नये मरीज मिले, 9 मरीज स्वस्थ हुए

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश- उत्तराखंड में कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या में जोरदार गिरावट दर्ज की गई। वहीं लगातार दूसरे दिन भी किसी मरीज की कोरोना से मौत नहीं हुई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 33 नए संक्रमित मिले थे। एक जनवरी 2022 से लेकर अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 104058 हो गई है। इनमें से 99795 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 09 मरीज स्वस्थ हुए। एक्टिव मरीजों की संख्या 163 है। कोरोना की पहली लहर से लेकर अब तक प्रदेश में कुल 7750 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। वहीं एक जनवरी 2022 से अब तक 332 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है। इस अवधि में मौत की दर 0.32 फीसद है। इस अवधि में रिकवरी दर 95.90 फीसद है।

%d bloggers like this:
Breaking News