ऋषिकेश- 4 सितंबर को दिल्ली में होने वाली महारैली के लिए कांग्रेसियों ने कसी कमर

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश- महानगर कांग्रेस कमेटी कार्यालय में प्रदेश महासचिव नवीन जोशी ने 4 सितंबर को होने वाली महारैली के लिए कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि एकमात्र कांग्रेस पार्टी ही है जो केंद्र की भ्रष्टाचार सरकार के खिलाफ पूर्णतया एकजुट होकर निर्णायक लड़ाई लड़ने का कार्य कर रही है। महारैली हल्ला बोल केंद्र की भाजपा सरकार के ताबूत में आखरी कील का काम करेगा।जिलाध्यक्ष परवादून अश्वनी बहुगुणा ने कहा की हमारे राष्ट्रीय एवं प्रदेश के नेत्ताओ को बेरोजगार युवाओं के भविष्य की चिंता है। जिस प्रकार भाजपा की केंद्र एवं प्रदेश सरकार ने युवाओं के सपनो पर कुठाराघात किया है। बैठक में तय किया गया कि सैकड़ों कार्यकर्ता राहुल गांधी के हाथो को मजबूत करने के लिए दिल्ली हल्ला बोल में शिरकत करेंगे। बैठक में सर्व सम्मति से ऋषिकेश नगर निगम के पार्षद जगत नेगी को उनके संगठन के प्रति निष्ठा को देखते हुए महानगर कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष एवं इमरान सैफी को मीडिया प्रभारी बनाया गया। कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी ने नवनियुक्त पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
बैठक में कार्यक्रम सहप्रभारी आशीष नौटियाल, अध्यक्ष महन्त विनय सारस्वत,कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय रावत, एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला,प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा, पार्षद मनीष शर्मा, जगत नेगी, भगवान पंवार, मधु मिश्र, योगेश शर्मा, परमेश्वर राजभर, प्यारेलाल जुगलान, मनीष जाटव, बीएस प्याल, जयपाल बिट्टू,राजेंद्र कोठरी, अभिषेक शर्मा , गौरव राणा, कार्यालय प्रभारी अशोक शर्मा, रामकुमार भतालिया आदि मौजूद थे।

%d bloggers like this:
Breaking News