ऋषिकेश- शाह दंपती ने श्री बदरी-केदार मंदिर समिति के नाम पर वसीयत कर दी दो करोड़ की संपत्ति
त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश _ आवास विकास कालोनी ऋषिकेश निवासी शंकर लाल शाह और उनकी पत्नी ने अपने मकान की वसीयत श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के नाम कर दी है।शंकरलाल शाह सरकारी सेवा से अवकाश ग्रहण कर चुके है। संपत्ति की बाजारी मूल्य दो करोड़ रुपए आंकी गई है।
मंदिर समिति मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि कुछ दिन पहले इस संबंध में शाह ने श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय से अपने मकान की वसीयत मंदिर समिति के नाम करने की इच्छा जतायी जिसे समिति ने स्वीकार कर लिया था। विगत दिनों मंदिर समिति मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह के आदेश के बाद वसीयत को पंजीकृत कर दिया गया। मंदिर समिति के विधि अधिकारी शिशुपाल बर्त्वाल, आशुतोष शुक्ला तथा मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने दानी शंकरलाल शाह से भेंट की। इस दौरान वसीयत में मिलनेवाले मकान भूमि का मौका मुआयना किया तथा वसीयतकर्ता शंकर लाल शाह का मंदिर समिति की ओर से आभार जताया। इस अवसर पर अभियंता आरएस गुप्ता भी मौजूद रहे।
