ऋषिकेश- चारधाम यात्रा बस टर्मिनल कंपाउंड में वाहन पार्क करने पर देना होगा शुल्क

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश- ऋषिकेश में चारधाम यात्रा बस टर्मिनल कंपाउंड (बीटीसी) में पार्किंग शुल्क देना पड़ेगा। बताया जा रहा है कि नगर निगम प्रशासन ने अब दुपहिया वाहन को पार्क करने पर शुल्क लागू कर दिया है। अभी तक ये सुविधा मुफ्त थी लेकिन अब बाइक, स्कूटर के लिए रविवार से 20 रुपये पार्किंग शुल्क लागू किया गया है। लेकिन कई लोगों को इसमे छूट भी दी है। चारधाम यात्रा बस टर्मिनल कंपाउंड में नगर निगम प्रशासन ने राजस्व में वृद्धि के लिए दुपहिया वाहनों और प्राइवेट कार की पार्किंग पर शुल्क की दरें निर्धारित कर दी हैं। अब बीटीसी में दुपहिया और चार पहिया वाहन का एक दिन का पार्किंग शुल्क 20 रुपये और 50 रुपये देना होगा। वाहन बीटीसी में जितने दिन पार्क रहेगा उतने दिन का शुल्क देना होगा। गौरतलब है कि अभी तक उत्तराखंड परिवहन निगम और बाहरी राज्यों से आने वाली यात्री बसों से अलग-अलग दरों से पार्किंग शुल्क लिया जाता था। लेकिन अब अन्य वाहनों पर भी शुल्क लगाया गया है। बाहर से आने वाले सभी वाहन बीटीसी में बैरियर खुलने पर ही प्रवेश कर सकेंगे।

%d bloggers like this:
Breaking News