ऋषिकेश- ग्राम सभा खदरी में सांसद आदर्श ग्राम योजना की रूपरेखा पर बैठक हुई

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश-ग्राम सभा खदरी खड़क माफ को सांसद आदर्श ग्राम योजना बनाए जाने पर एक सामूहिक बैठक आयोजित की गई।
ग्रामसभा खदरी खड़क माफ के पंचायत घर में ग्राम प्रधान संगीता थपलियाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
बता दें कि हरिद्वार लोकसभा के सांसद रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ के द्वारा ग्राम पंचायत खदरी खड़कमाफ़ का चयन सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत किया गया है। आदर्श ग्राम योजना को बने हुए 1 माह पूरा हो चुका हैं। जिसके बाद ग्राम सभा में सामूहिक रूप से प्रथम बैठक आयोजित की गई। बैठक में समग्र विकास की योजनाओं के संबंध में विकासखंड डोईवाला के अधिकारियों एवं अन्य विभागों के अधिकारियों और ग्राम वासियों के साथ चर्चा की गई। इस दौरान बैठक में ग्राम पंचायत के सर्वांगीण विकास से संबंधित प्रस्ताव भी पारित किए गए।
ग्राम सभा प्रधान संगीता थपलियाल ने बताया कि ग्राम सभा खदरी प्रथम बार सांसद आदर्श ग्राम बना है। सांसद आदर्श ग्राम बनने पर ग्राम वासियों में खुशी की लहर है। उन्होंने ग्राम सभा को सांसद आदर्श ग्राम बनाने के लिए सांसद रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ का बहुत-बहुत आभार प्रकट किया।सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत ग्रामसभा को उन्नति के पथ पर अग्रसर करने की प्राथमिकता रहेगी। बैठक में ग्राम प्रधान संगीता थपलियाल, खंड विकास अधिकारी जगत सिंह, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी मुकेश चंद्र कुकरेती, जीत राम थपलियाल, शान्ति प्रसाद थपलियाल, उद्यान अधिकारी रचना कोठियाल, कृषि अधिकारी ब्लॉक इंदु गोदियाल, शंभू प्रसाद, डॉ. गिरीश रावत, कमलेश पंत, रेखा, बीना चौहान, श्रीकांत रतूड़ी, अतुल थपलियाल, लक्ष्मण राणा, सुनील चंदोला, राजेन्द्र उनियाल आदि मौजूद थे।

%d bloggers like this:
Breaking News