ऋषिकेश- रोटरी क्लब ऋषिकेश ने लगभग 200 सीट बॉल और लगभग एक हज़ार पेड़ों के बीज जंगलों में डाले

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश _ रोटरी क्लब ऋषिकेश द्वारा बीन नदी के पास जंगलों में सीड बॉल कार्यक्रम रखा गया। जिसमें लगभग 200 सीट बॉल और लगभग एक हज़ार पेड़ों के बीज जंगलों में डाले गए। इस मौक़े पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने सीड बॉल के बारे में बताते हुए कहा बीजों को जब क्ले मिटटी (तालाब/झील के तलछट की मिट्टी) या गोबर से 1/2 इंच से लेकर 1 इंच तक की गोल गोल गोलियां से सुरक्षित कर लिया जाता है उसे सीड बॉल कहते हैं। उन्होंने कहा इस बार क्लब ने पोधे ना लगाकर सीड बॉल का उपयोग किया गया है। यह मिट्टी और खाद की गेंद होती है जिसमें लगभग 8 या 9 वीज होते हैं और वह बिना पानी के भी पर्याप्त नमी मिलते ही अपनी जद में अनुकूल परिस्थिति मिलती है तो वह अंकुरित हो जाता है। क्लब के सचिव विशाल तायल ने कहा कि पर्यावरण के हित में पर्यावरण को सुंदर वह हरा भरा बनाने के लिए यह सीड बॉल का कार्यक्रम रखा गया है। और आगे भी पर्यावरण को देखते हुए रोटरी क्लब वृक्षारोपण का और सीड बॉल का कार्यक्रम जारी रखेगा।
इस मौक़े पर क्लब के कोषाध्यक्ष प्रतीक अग्रवाल, राजीव गर्ग, बलवंत सिंह डंग, गोपाल सिंह, डॉक्टर अरुण शर्मा, मीनू डंग आदि मौजूद थे।

%d bloggers like this:
Breaking News