ऋषिकेश- मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति योजना के तहत खिलाडियों का किया चयन

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश- राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल में मुख्य मंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति योजना हेतु मोटर एबिलिटी टैस्ट के प्रथम चरण का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह ने किया। इस मौके पर उन्होंने सभी खिलाडियों को खेल भावना से खेलते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनांऐ दी। उन्होंने खेलों में बढचढकर भाग लेकर अपने माता-पिता, शहर, राज्य तथा देश का नाम रोशन करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी जो कि मोबाइल खेलो की ओर आकर्षित होकर शारीरिक मानसिक खेलो से दूर भागती जा रही है। उन्हें अपने जीवन को अनुशासित एवं सफल बनाने के लिए खेल कूद प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करना चाहिए। साथ ही उन्होंने सभी निर्णायकों से चयन प्रक्रिया की सुचिता बनाये रखते हुए निर्धारित नियमानुसार खिलाड़ियों का चयन करने की अपील की।
प्रतियोगिता में नगर निगम ऋषिकेश के वार्ड संख्या 21 से 40 तक के विद्यालयों में अध्ययनरत लगभग 160 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।कोरोना काल में खेलकूद प्रतिस्पर्धांए भी लम्बे समय तक बंद रही इसलिए लम्बे समयांतराल पश्चात आयोजित हुए खेल संबंधित कार्यक्रम में बच्चों ने खूब बढचढकर भाग लिया। कार्यक्रम समन्वयक पंकज सती ने अवगत कराया कि प्रथम चरण में चयनित होने वाले खिलाड़ी 9 अगस्त को श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित द्वितीय चरण की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। द्वितीय चरण की प्रतिस्पर्धा के पश्चात 8 से 14 वर्ष तक के कुल 6 आयु वर्गों में 6-6 बालक व 6-6 बालिकाओं का चयन जनपद स्तर हेतु किया जायेगा। अंत में जनपद स्तर पर 150 बालक व 150 बालिकाओं का चयन कर उन्हें प्रतिमाह 1500 रूपये की खेल छात्रवृति प्रदान की जाएगी। उपरोक्त चयन प्रक्रिया में पंकज सती, विकास नेगी, प्रवीण रावत, चन्द्र पाल, मोनिका चौहान, इन्दु काला, नरेंद्र विष्ट, मनोज कुमार गुप्ता एवं रविन्द्र मिश्रा ने मुख्य चयनकर्ता की भूमिका का निर्वहन किया।

%d bloggers like this:
Breaking News