ऋषिकेश- गंगा सुरक्षा समिति ने किया विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश- गंगा सुरक्षा समिति की ओर से पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
शनिवार को गंगा सुरक्षा समिति द्वारा ऋषिकेश आश्रम, कैलाश गेट, मुनीकीरेती में पौधा रोपण किया गया। इस मौके पर समिति अध्यक्षा मधु असवाल ने बताया कि इस आश्रम में समिति के द्वारा सावन के पूरे माह ॐ नमः शिवाय का जप भी किया जा रहा है। आज समिति के द्वारा इस आश्रम में फलदार पौधे और औषधीय पौधों में आम,आंवला, कीनू, पपीता, अर्जुन, अशोक, अश्वगंधा, गिलोय, तेजपत्ता आदि पौधे लगाए गए। पूर्व में भी इस आश्रम में आंवला और रुद्राक्ष के पौधे लगाए गए थे जो अब काफी बडे हो चुके हैं। इस आश्रम के अंदर पौधे लगाने का एक कारण यह भी है कि यहां पौधे जानवरों से सुरक्षित रह सकेंगे। पौधा रोपण करने वालों में मधु असवाल के साथ सुनीता उनियाल, सुशीला राणा, रेखा सेमवाल, सुनीति कठैत, अनीता गुसाईं, ममता सेमवाल, बीना मलासी,धीरा रावत, बाला डोभाल, सरोज कुकरेती, विजया पुरोहित, प्रीति पोखरियाल, मंजु सेमवाल, उर्मिला रतूड़ी आदि मौजूद थे।

%d bloggers like this:
Breaking News