ऋषिकेश- पुलिस ने अंतिम संस्कार में आए लोगो पर धारदार हथियारों से हमला करने वाले दो और अभियुक्त किये गिरफ्तार

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश- कोतवाली में वादी ललन झा पुत्र स्वर्गीय बच्ची झा निवासी बीस बीघा गली नंबर 20 बापू ग्राम ऋषिकेश देहरादून ने एक लिखित तहरीर किशन मंडल, जितेंद्र, अनिल, प्रदीप व लगभग 25 लोगों पर स्वयं व उसके साथियों को धारदार हथियार व उनके साथियों के द्वारा लोहे के पाइपों से अंतिम संस्कार में लोगों को बुरी तरह से मारपीट करने गाली गलौच व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था। प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली पर मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई। अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु गठित टीम के द्वारा दौरान विवेचना संभावित स्थानों पर लगातार दबिश देते हुए पूर्व में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। अभियोग उपरोक्त में अन्य वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु गठित टीम उनके संभावित स्थानों पर लगातार दबिश देते हुए प्रयासरत है। जिस क्रम में आज 5 अगस्त को दो अन्य वांछित अभियुक्तों को धोबी घाट चंद्रभागा के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियोग उपरोक्त से संबंधित अन्य वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु गठित टीमें प्रयासरत हैं।
नाम पता अभियुक्त सूरज कुमार पुत्र कन्हैयालाल निवासी गली नंबर 31 शीशम झाड़ी मुनी की रेती, कमलेश ठाकुर उर्फ गजनी पुत्र स्वर्गीय चक्र बहादुर निवासी गली नंबर 2 शीशम झाड़ी मुनी की रेती,। पुलिस टीम में उप निरीक्षक विनोद कुमार, चौकी प्रभारी त्रिवेणी घाट , कांस्टेबल तेज सिंह शामिल थे।

%d bloggers like this:
Breaking News