ऋषिकेश- रोटरी क्लब ऋषिकेश व शिवालिक डेंटल एवं ऐमपैथ ने किया निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं खून जाँच शिविर का आयोजन

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश-रोटरी क्लब ऋषिकेश और शिवालिक डेंटल एवं ऐमपैथ द्वारा निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं खून जाँच शिविर का आयोजन किया गया।
रविवार को वीरभद्र मार्ग स्थित शिवालिक डेंटल क्लिनिक में आयोजित शिविर का उद्घाटन रोटरी क्लब के डीजीइ अरुण मोगिया ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब द्वारा लगाए जा रहे स्वास्थ्य के इस शिविर से बहुत से लोगों को फ़ायदा मिलेगा। ग़रीब व्यक्ति जो ब्लड टेस्ट कराने में असमर्थ है उसे भी इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने क्लब द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए क्लब को और भी स्वास्थ्य शिविर लगाने के लिए कहा। उन्होंने कहा समाज में सबसे बड़ी सेवा लोगों की स्वास्थ्य सेवा करना है।

रोटरी क्लब के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने कहा कि रोटरी क्लब अगस्त के महीने में दो या तीन स्वास्थ्य शिविर (चलो गा गाँव की ओर) ब्लड टेस्ट के साथ साथ आँखों व स्कीन के स्वास्थ्य शिविर लगाएगा। सचिव विशाल तायल ने कहा कि रोटरी क्लब स्वास्थ्य शिविर का सिलसिला लगातार चलता रहेगा और इसके लिए जितने भी प्रयास होंगे क्लब द्वारा किए जाएंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अरुण मोगिया को शाल व रूद्राक्ष की माला पहनाकर उनका सम्मान किया गया। क्लब द्वारा कार्यक्रम में विशेष संयोग देने पर डाक्टर पारुल गर्ग, डॉ. राजेंद्र गर्ग व डॉ. हरीओम प्रसाद को सम्मानित किया गया। शिविर में लगभग एक सौ पजास लोगों ने लाभ उठाया। कार्यक्रम में राजीव गर्ग, नितिन गुप्ता, डॉ. अरुण शर्मा, जितेंद्र बर्थवाल,डॉ. डीके श्रीवास्तव, संजय अग्रवाल, डॉ. राजे नेगी, गोपालसिंह, गोविंद अग्रवाल, बलवंत सिंह डंग, सुशील गोयल, हिमांशु अग्रवाल आदि मौजूद थे।

%d bloggers like this:
Breaking News