ऋषिकेश- नीरजा देवभूमि चेरिटेबल ट्रस्ट ने निर्धन बच्चों को बांटी किताबें और कॉपी

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश _ नीरजा देवभूमि चेरिटेबल ट्रस्ट ने गोविन्द नगर (डंपिंग ग्राउंड) मैं रहने वाले निर्धन बच्चों को किताबें और कॉपी बांटी गई। इसमें लगभग 60 बच्चे लाभान्वित हुए।
मंगलवार को नीरजा देवभूमि चेरिटेबल ट्रस्ट ने गोविन्द नगर शान्ति नगर मैं झुग्गी-झोपड़ी मैं रहने वाले बच्चों को किताबें और कॉपियों का वितरण किया गया |
ट्रस्ट द्वारा यह कार्य दीपक बेलवाल के आग्रह पर किया गया। दीपक बेलवाल कोहली हॉस्पिटल मैं जॉब करते हैं, और वो गोविन्द नगर शान्ति नगर मैं झुग्गी-झोपड़ी मैं रहने वाले बच्चों को निःशुल्क कोचिंग देते हैं। दीपक ने हमारी ट्रस्ट से आग्रह किया था की उनके कोचिंग मैं लगभग 60 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, बच्चे निर्धन परिवार से हैं और झुग्गी-झोपड़ी में रहते हैं। स्कूल की अपनी किताबें व कॉपी लेने मैं अश्मर्थ है | ट्रस्ट ने दीपक बेलवाल का आग्रह स्वीकार किया और झुग्गी-झोपड़ी मैं जहाँ दीपक बेलवाल बच्चों को पढ़ा रहे थे वही पर जाकर बच्चों को किताबें और कॉपियों का वितरण किया। दीपक बेलवाल जॉब करने के साथ-साथ निश्वार्ध भाव से बच्चों का भविष्य सँवारने मैं लगे हैं।
इस दौरान ट्रस्ट संस्थापक नीरजा गोयल, सहसंस्थापक नूपुर गोयल, ट्रस्ट मीडिया प्रभारी दिवाकर मिश्रा, केशव दास उपस्थित रहे।

%d bloggers like this:
Breaking News