ऋषिकेश- एम्स ने हटाए आउट सोर्स कंपनी के माध्यम से रखे गए 26 नर्सिंग ऑफिसर

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश- एम्स में आउट सोर्स कंपनी के माध्यम से रखे गए 26 नर्सिंग ऑफिसर को नौकरी से निकाले जाने के नोटिस जारी कर दिए गए हैं। नोटिस जारी होने के बाद नर्सिंग ऑफिसर भड़क गए। उन्होंने नौकरी से निकाले जाने पर धरना प्रदर्शन कर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है। इसको लेकर नर्सिंग ऑफिसर ने एम्स के प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत कर नौकरी बहाल रखने की मांग की है। हंगामे के आसार को देखते हुए एम्स में वार्ता के दौरान पुलिस भी बुलाई गई। जिसे देखकर एम्स के नर्सिंग ऑफिसर आग बबूला हो गए। एम्स के अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि आउट सोर्स नर्सिंग ऑफिसर की जगह स्थाई स्टाफ की नियुक्ति की जानी है, इसलिए आउट सोर्स कंपनी के तहत रखे गए नर्सिंग ऑफिसर की छटनी करनी शुरू की गई है। एम्स की नर्सिंग ऑफिसर पूजा ने बताया कि उनकी जॉइनिंग सितंबर महीने में की गई और अब उन्हें नौकरी से निकाले जाने का नोटिस मिला है। जबकि आउट सोर्स कंपनी के माध्यम से सैकड़ों नर्सिंग ऑफिसर की तैनाती एम्स में की गई है, जो कि उनसे पहले से नौकरी कर रहे हैं। केवल 26 नर्सिंग ऑफिसर को ही टारगेट क्यों किया जा रहा है। इसका सवाल एम्स के अधिकारी देने को तैयार नहीं है। एम्स प्रशासन उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है जिसे वह बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है। यदि नर्सिंग ऑफिसरों को दिए नोटिस को वापस नहीं लिया गया तो नर्सिंग ऑफिसर सड़कों पर उतर कर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। एम्स के कानूनी सलाहकार प्रदीप पांडे ने बताया कि आउटसोर्स कंपनी के माध्यम से रखे गए स्टाफ को पहले ही इस चीज की जानकारी होती है कि उनकी नौकरी अस्थाई है। इसके बावजूद भी विरोध करना तर्कसंगत नहीं है। यदि वह हंगामा करते हैं तो लॉ एंड ऑर्डर को बिगड़ने से रोकने के लिए पुलिस का सहयोग लिया जाएगा। बताया कि स्थाई नियुक्तियां होने से आउट सोर्स कंपनी के माध्यम से रखे गए नर्सिंग ऑफिसर को हटाया जा रहा है।

%d bloggers like this:
Breaking News