ऋषिकेश- रानीखेत ऋषिकेश समेत उत्तराखंड की छह प्रमुख सड़कें बनेंगी नेशनल हाईवे
त्रिवेणी न्यूज 24
देहरादून _ उत्तराखंड ही छह प्रमुख सड़कों के जल्द राष्ट्रीय राजमार्ग में तब्दील होने की उम्मीद है। सैद्धांतिक स्वीकृति मिलने के बाद
अब इन सड़कों का एनएच के रूप में नोटिफकेशन होने की संभावना है। इससे सड़कों की चौड़ाई बढ़ेगी और आम लोगों का सफर आरामदायक हो जाएगा। अलग अलग क्षेत्रों की आपस में दूरी भी घट जाएगी। सरकार ने राज्य की महत्वपूर्ण सड़कों को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने के प्रस्ताव केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय को भेजे थे। इनमें से छह प्रमुख सड़कों को एनएच बनाने के लिए केंद्र ने सैद्धांतिक स्वीकृति भी दे दी। लेकिन अभी तक उनका नोटिफकेशन नहीं हो पाया है। जिससे बजट व सड़कों के विकास में दिक्कत आ रही थी।
इसके बाद अब राज्य ने केंद्र से इन सड़कों को एनएच के रूप में नोटिफाई करने के लिए अधिसूचना जारी करने का अनुरोध किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से खुद केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा गया है। मुख्यमंत्री धामी की पहल के बाद अब इन सड़कों के एनएच बनने की उम्मीद जाग गई है।
गढ़वाल, कुमाऊं को जोड़ेगी सड़क लक्ष्मणझूला(ऋषिकेश)- दुगड्डा- नैनीडांडा- मोहान- रानीखेत सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग बनाए जाने की सैद्धांतिक स्वीकृति केंद्र सरकार ने काफी पहले दे दी थी। लेकिन अभी तक इस सड़क को एनएच घोषित नहीं किया गया है।
यदि यह सड़क एनएच घोषित होती है तो इससे गढ़वाल और कुमाऊं के बीच सड़क संपर्क मजबूत होगा और आपस की दूरी भी घटेगी। इससे राज्य के लोगों को एक वैकल्पिक सड़क भी मिल जाएगा।
सैन्य, पर्यटन आवागमन पर फोकस _
इसके अलावा राज्य सरकार ने 189 किमी लम्बी काठगोदाम- भीमताल- ध्यानाचुली- मोरनोला- खेतीखान- लोहाघाट- पंचेश्वर मोटरमार्ग को भी राष्ट्रीय राजमार्ग बनाए जाने का प्रस्ताव भेजा गया है। यह सड़क सैन्य और पर्यटन आवागमन की दृष्टि से बेहद अहम है और इसीलिए इस सड़क को मजबूत करने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में विकसित करने का अनुरोध किया गया है। इसके लिए अभी सैद्धांतिक स्वीकृति भी नहीं मिल पाई है।
ये है सड़कें _
खैराना- रानीखेत,बुआखाल – देवप्रयाग, देवप्रयाग- गजा- खाड़ी पांडुखाल- नागचुलाखाल,उफरैंखाल- बैजरों,बिहारीगढ़ – रोशनाबाद, लक्ष्मणझूला- दुगड्डा, नैनीडांडा- मोहान- रानीखेत
राज्य की प्रमुख छह सड़कों को एनएच घोषित करने का अनुरोध सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से किया गया है। मख्यमंत्री की ओर से पहल किए जाने के बाद अब जल्द इन सड़कों के एनएच बनने की उम्मीद है।
