ऋषिकेश- कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने जिलाधिकारी देहरादून को दिये दिशा-निर्देश

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – कैबिनेट मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल से देहरादून जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने शिष्टाचार भेंट की। 
गुरुवार को हुई मुलाकात में अग्रवाल ने जिलाधिकारी आर राजेश कुमार से टिहरी विस्थापित क्षेत्रों के राजस्व के सम्बंध में जानकारी लेकर इसके समाधान के लिए जिलाधिकारी को निर्देश भी दिए। अग्रवाल ने वन से सटे क्षेत्रों में कैंपा योजना के अंतर्गत पूर्व में मुख्यमंत्री की घोषणा से जो धनराशि विभागों को स्वीकृत हुई, उनकी जानकारी भी जिलाधिकारी से प्राप्त की। अग्रवाल ने कहा कि राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए विशेष शिविर भी लगाए जाएं। जनता को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले इसके लिए तहसील स्तर पर योजना बनाई जाए।
इस अवसर जिलाधिकारी को मानसून से पूर्व बचाव कार्यों पर भी विशेष फोकस करने के निर्देश दिए गए।

%d bloggers like this:
Breaking News