ऋषिकेश- कोतवाली पुलिस ने चार धाम यात्रा को लेकर वाहन चालकों को किया निर्देशित

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – आगामी चार धाम यात्रा को लेकर प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश के द्वारा ट्रक, बस, टैक्सी, विक्रम, ऑटो, ई-रिक्शा यूनियन के प्रतिनिधिगणों के साथ गोष्ठी आयोजित कर यातायात संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
रविवार को आगामी चार धाम यात्रा सीजन को सकुशल संपन्न कराने, सीजन में आम जनमानस की सुरक्षा, यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक के द्वारा में कोतवाली पर वाहन चालकों की बैठक ली। जिसमें सभी से समस्याओं एवं सुझावों की जानकारी ली गई। आगामी सीजन में यातायात संचालन में आने वाली समस्याओं आंकलन करते हुए यातायात के कुशल संचालन हेतु प्लान तैयार कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। सीजन में सहयोग करते हुए तैयार किए गए प्लान, यातायात नियमों का पालन करने हेतु आदेशित किया गया।

%d bloggers like this:
Breaking News