ऋषिकेश- स्वर्गआश्रम के गीता घाट पर अमिताभ बच्चन ने की गुडबाय फिल्म की शूटिंग

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – सदी के महानायक अमिताभ बच्चन आज सुबह 7:00 बजे से ही स्वर्ग आश्रम स्थित गीता घाट पर शूटिंग के लिए पहुंच गए थे। उनके साथ उनके कोस्टार और फिल्म की सभी यूनिट भी सुबह से ही शूटिंग स्थल पर डटी पड़ी है।
सूत्रों से पता चला है कि उनकी आगामी फिल्म गुड बॉय होगी जिसमें वह ऋषिकेश व आसपास के सभी क्षेत्रों की शूटिंग कर रहे हैं। इसमें अमिताभ बच्चन रिटायर ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं। अमिताभ बच्चन के ऋषिकेश में शूटिंग की सूचना मिलते ही शूटिंग स्थल के आसपास लोगों का भारी हुजूम जमा हो गया जो अपने चहते फिल्मी दुनिया के महानायक अमिताभ बच्चन की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे। सभी लोग अमिताभ बच्चन के साथ अपनी फोटो खिंचवाने और अमिताभ बच्चन को अपने मोबाइल कैमरे में कैद करने के प्रयास में लगे रहे। लेकिन वहां पर उपस्थित फिल्म शूटिंग के स्टाफ द्वारा किसी को भी फोटो लेने और वीडियो बनाने की मनाई करते रहे। मौके पर भारी भीड़ के हुजूम को व्यवस्थित करने के लिए स्थानीय प्रशासन और फिल्म शूटिंग स्टाफ को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार फिल्म की शूटिंग अभी ऋषिकेश और उसके आसपास के क्षेत्रों में कुछ दिन और चलेगी।

%d bloggers like this:
Breaking News