ऋषिकेश- जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने किया राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का स्वागत

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर राज्यपाल गुरमीत सिंह व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनका स्वागत किया।
राष्ट्रपति रविवार को हरिद्वार में दिव्य प्रेम सेवा मिशन की ओर से चंडी पुल के पास आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। राष्ट्रपति के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। राष्ट्रपति आज दोपहर वायुसेना के विमान से जौलीग्रांट स्थित एयरपोर्ट पहुंचे। वहां से हेलीकाप्टर में कैंट स्थित जीटीसी हेलीपैड पहुंचे और फिर सड़क मार्ग से राजभवन गए। राजभवन में रात्रि विश्राम करने के बाद रविवार सुबह हरिद्वार के लिए रवाना होंगे।राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए एयरपोर्ट और जीटीसी हेलीपैड पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। शुक्रवार को श्वान दल और बम निरोधक दस्ते ने यहां चेकिंग की।

%d bloggers like this:
Breaking News