ऋषिकेश- उत्तराखंड जन विकास मंच ने उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित किया ज्ञापन

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश _ उत्तराखंड जन विकास मंच ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग उत्तराखंड में समूह ग के अंतर्गत स्वास्थ्य कार्यकर्ता ( महिला) के रिक्त पदों पर 2018 में आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को भी वन टाइम रिलैक्सेशन दिए जाने हेतु ज्ञापन प्रेषित किया। प्रेषित ज्ञापन में मंच के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने कहा कि सन 2018 में हजारों की संख्या में स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला आवेदन किया था। लेकिन उस पर परीक्षा ना हो पाई और विज्ञप्ति रद्द हो गई पुनः सन 2022 में नई विज्ञप्ति में 824 पद आए परंतु आयु सीमा अधिक होने के कारण पूर्व में आवेदन करे हुए अभ्यर्थी आवेदन करने योग्य नहीं रह गए हैं। अतः आपसे निवेदन है कि जनहित में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को एक अतिरिक्त अवसर प्रदान किया जाए।
ज्ञापन देने वालों में अधिवक्ता राकेश थपलियाल, अधिवक्ता चंदन सिंह राणा, अधिवक्ता अजय ठाकुर आदि उपस्थित रहे।

%d bloggers like this:
Breaking News