ऋषिकेश- कोतवाली पुलिस ने आगामी होली के परिपेक्ष में प्रभारी निरीक्षक ने व्यापार सभा के पदाधिकारियों के साथ की गोष्ठी आयोजित
त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश- कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक के द्वारा व्यापार सभा के सभी पदाधिकारियों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें आगामी त्यौहार होली के परिपेक्ष्य में ऋषिकेश शहर में आने आने वाली यातायात संबंधी समस्याओं पर विचार विमर्श करते हुए सुदृढ़ यातायात प्लान तैयार किया गया। तथा बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों, घरेलू नौकरों के सत्यापन संबंधी विचार-विमर्श किया गया। व्यापार सभा के समस्त पदाधिकारियों से होली त्यौहार को शांति पूर्ण रुप से संपन्न किए जाने हेतु अपील की गई तथा अन्य समस्याओं के संबंध में जानकारी लेकर उनके निराकरण हेतु आश्वस्त किया गया।
