ऋषिकेश- वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन ने किया होली मिलन कार्यक्रम का भव्य आयोजन

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश- वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन की ओर से होली मिलन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान लगातार चौथी बार विजयी हुए विधायक प्रेमचंद अग्रवाल को वरिष्ठ नागरिकों ने सम्मानित किया गया। इस दौरान रंग लगा कर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं भी दी गई। होली मिलन कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों द्वारा प्रेमचंद अग्रवाल का शाल ओढ़ाकर एवं माल्यार्पण कर बधाई दी गई वहीं विधानसभा अध्यक्ष ने वरिष्ठ नागरिकों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।
विधानसभा अध्यक्ष ने होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली हमारी सनातन परंपरा का प्रमुख पर्व है। सामाजिक समता, सौहार्द एवं उल्लास का प्रतीक यह पर्व संपूर्ण जनता एवं समाज के लिए मंगलमय हो। होली का पर्व हमें अधर्म, असत्य और अन्याय जैसी नकारात्मक प्रवृत्तियों से लड़ने की प्रेरणा देते हैं। इस अवसर पर संगठन के संरक्षक डीडी तिवारी, अध्यक्ष ब्रह्म कुमार, महासचिव नरेश भारद्वाज, डॉ एसडी उनियाल, एम्स में कार्डियोलॉजी के एचओडी डॉ वरुण, ट्रामा सेंटर के एचडी डा मधुर उनियाल, सर्जन डॉ हरिओम प्रसाद, डॉ विनीता पुरी, डॉ रितु प्रसाद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक रस्तोगी, सचिव नरेश गर्ग, संरक्षक सत्येंद्र शर्मा, संजय शास्त्री आदि उपस्थित थे।

%d bloggers like this:
Breaking News