ऋषिकेश- विधानसभा ऋषिकेश के 12 प्रत्याशियों में से 8 प्रत्याशियों को मिले नोटा से भी कम वोट

त्रिवेणी निज 24
ऋषिकेश – उत्तराखंड मैं पांचवीं विधानसभा के लिए ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस सहित कुल 12 प्रत्याशियों ने चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमाया। इसमें 167944 मतदाता थे, जिसमें से 104068 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था।
इसमें 52460 मतदाताओं ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल पर चौथी बार विश्वास व्यक्त किया जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार जयेंद्र रमोला को 33403 मत मिले वहीं तीसरे नंबर पर उजपा के प्रत्याशी कनक धनई को 13045, जनता पार्टी के अनूप सिंह को 296, समाजवादी पार्टी के कदम सिंह को 173, शिरोमणि अकाली दल के जगजीत सिंह को 229, उत्तराखंड क्रांति दल के मोहन सिंह अस्वाल को 752 ,बबली देवी को 78, आप पार्टी के राजे नेगी को 2752 ,संजीव श्रीवास्तव को 174, उषा रावत को 162 , संदीप बस्नेत को 409 मत मिले। जबकि 816 लोगों ने किसी भी प्रत्याशी पर विश्वास व्यक्त न कर नोटा का बटन दबाया।
कुल मिलाकर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल पर ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने चौथी बार विश्वास व्यक्त कर विधानसभा भेजने का निर्णय लिया।

%d bloggers like this:
Breaking News