ऋषिकेश- चुनाव परिणाम से पहले देहरादून में भाजपा की महत्त्वपूर्ण बैठक

त्रिवेणी न्यूज 24
देहरादून- चुनावी परिणाम से पूर्व देहरादून में भाजपा की बैठकों के दौर से संभावना नजर आ रही है कि भाजपा हाईकमान चुनावी परिणाम के आंकड़े को समझते हुए वरिष्ठ नेताओं को प्रदेश में नई जिम्मेदारी देने वाली है। चुनाव परिणाम आने से पहले प्रदेश में भाजपा के अंदर बैठकों का दौर तेज हो गया है।
बैठकों के इस दौर को पार्टी की खास रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है। पार्टी ने कुछ ऐसे नेताओं को बागडोर संभालने के लिए आगे करना शुरू कर दिया है, जिनका राजनीतिक अनुभव संगठन को मजबूत करने में नजरा आया है। ऐसे में लगता है कि भाजपा को महसूस हो चुका है कि 2017 जैसा मोदी मैजिक आने वाले 10 मार्च के परिणाम में दिखने वाला नहीं है। मतदान दिवस 14 फरवरी के बाद पार्टी के भीतर भितरघात के नाम पर मचे घमासान से हाईकमान सतर्क हो गया है। इस घमासान के बाद भाजपा हाईकमान समय रहते उत्तराखंड के लिए प्रभावी रणनीति बनाने में किसी भी तरीके से कसर नहीं छोड़ेगी, क्योंकि पार्टी को महसूस हो गया है कि चुनाव परिणाम के बाद सरकार बनाने के लिए अनुभवी जोड़ तोड़ वाले नेता की जरूरत होगी। बीते कुछ दिनों से पूर्व सीएम एवं हरिद्वार के सांसद डा. रमेश पोखरियाल पर हाईकमान पूरी तरह भरोसा जता रहा है। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड को लेकर हाईकमान उन्हीं के साथ रणनीतिक चर्चाएं कर रहा है। विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले बीजेपी के महत्वपूर्ण बैठक देहरादून में हुई जिसमें पार्टी के सभी प्रत्याशी प्रदेश पदाधिकारी ओर केंदीय नेतृत्व मौजूद रहा। बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मतगणना के दिन किस प्रकार से काम किया जाता है और कैसे कार्यकर्ताओं को वहां पर सतर्कता के साथ रहना है। उन्होंने कहा कि उन्हें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की तरफ से जो जिम्मेदारी दी गई है, उसे जिम्मेदारी के तहत वह देहरादून आए हैं। जिसमें वह पार्टी के पदाधिकारियों और नेताओं को मतगणना के टिप्स दे रहे है। बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री ने कहा कि अभी भी उत्तराखंड में मतदान चल रहा है, जिसमें सर्विस वोटर्स के पोस्टल बैलेट से मतदान की प्रक्रिया चल रही है।

%d bloggers like this:
Breaking News