ऋषिकेश- एम्स ऋषिकेश में निकली विभिन्न पदों पर बंपर भर्ती, जानिए कैसे करें आवेदन

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश- अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में बड़े पैमाने पर भर्तियां निकाली गई हैं। एम्स द्वारा प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर सहित कई विभागों में 73 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। यदि आप निर्धारित योग्यता पूरी करते है तो आप इस पदों पर आवेदन कर सकते है। इच्छुक अभ्यर्थी 31 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए कैंडिडेट की आयु 45 वर्ष तक होना चाहिए।भर्ती इंटरव्यू प्रदर्शन के आधार पर चयन होगा। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश भर्ती 2022 में सैलरी विभाग द्वारा निर्धारित की जाएगी। सभी पद के लिए अलग अलग सैलरी है। अलग-अलग विभागों में प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर समेत तमाम खाली पदों को भरा जाना है। इसके अलावा फाइनेंशियल एडवाइजर, चीफ लाइब्रेरियन, सीनियर एनालिस्ट, हॉस्पिटल आर्किटेक्ट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, फाइनेंस एंड अकाउंट्स ऑफिसर, चीफ डाइटिशियन, डिप्टी चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर, चीफ मेडिकल सोशल सर्विस ऑफिसर, नर्सिंग सुपरिटेंडेंट, एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, सिक्योरिटी ऑफिसर और एकाउंट्स ऑफिसर के खाली पदों को भी भरा जाना है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक के पास Post Graduation/ MD/ M.SC/ MS/ MDS/ DM/ MCh होना चाहिए। इसके समकक्ष होने पर भी मान्य रहेगा।

%d bloggers like this:
Breaking News