ऋषिकेश- तीर्थ नगरी ऋषिकेश में हुआ फ़िल्म फोरलॉर्न की शूटिंग का शुभारंभ
त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश- तीर्थ नगरी ऋषिकेश में माया प्रोडक्शन के बैनर तले फोरलॉर्न पैराडाइज फिल्म का हवन पूजन के साथ शुभ मुहूर्त सूट किया गया। महाशिवरात्रि के दिन माया फिल्म प्रोडक्शन के निर्माता राकेश धामी तथा निर्देशक पवन चौबे ने पूजा अर्चना कर फिल्म का शुभारंभ किया। इस मौके पर फिल्म निर्माता राकेश धामी ने कहा कि फिल्म फोरलॉर्न पैराडाइज की शूटिंग उत्तराखंड की हसीन वादियों में सूट की जाएगी और फिल्म में अधिकांश उत्तराखंड के कलाकारों को काम करने का मौका दिया जाएगा। फिल्म मैं तीर्थ नगरी ऋषिकेश गढ़वाल के जौनपुर क्षेत्र में फिल्म की शूटिंग की जाएगी। फिल्म फोरलॉर्न पैराडाइज जिसमें उत्तराखंड से दिन प्रतीक दिन हो रहे पलायन को लेकर फिल्म की
कहानी तैयार की गई है। जिसमें आए दिन गांव से नौजवान युवा काम की तलाश में शहरों की ओर पहुंच रहे हैं जिससे गांव के गांव खाली हो रहे हैं। इसी पर आधारित माया प्रोडक्शन फिल्म की पटकथा तैयार की गई है। इसके साथ ही फिल्म तीन से चार माह में तैयार होकर जल्द ही दर्शकों के बीच होगी। फिल्म के मुख्य किरदार दिनेश प्रधान, संगीता, प्रिंस अफसर, दिव्यांशी कुमोला, शुभम गर्ग डायरेक्शन टीम में राजेंद्र नेगी, महेंद्र कुमार सैनी,अजिंक्य परिमल प्रोडक्शन टीम में नितिन शर्मा, अंबिका आर्य इसके साथ ही कई गढ़वाली फिल्मो में अभिनय कर चुके राजेश मालगुडी भी मौजूद रहे।
