ऋषिकेश-उत्तराखंड मे आज कोरोना के 1618 नये मरीज मिले, 3306 मरीज स्वस्थ हुए 7 मरीजो की मौत हुई
त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश- उत्तराखंड में कोरोना की तीसरी लहर का कहर लगातार जारी है। राज्य के स्वास्थ्य महकमे द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार गुरुवार को 168 नए पॉजिटिव मामले सामने आए। जबकि 7 कोरोना मरीजों की मौत हो गई। चिंताजनक आंकड़ा यह है कि अब भी राज्य में 23849 एक्टिव केस हैं। राज्य में सैंपल पॉजीटिविटी 6.30 फीसदी हो गई है जबकि रिकवरी रेट 67.66 फीसदी हो गया है।
आज अगर जिलों की बात करें तो देहरादून में कोरोना के 505 नए केस आए हैं। यूएसनगर में 167,
नैनीताल में 90, अल्मोड़ा में 110, बागेश्वर में 32, चमोली में 124, चंपावत में 41, हरिद्वार में 201, पौड़ी में 71, पिथौरागढ़ में 89, रूद्रप्रयाग में 101, टिहरी में 48, उत्तरकाशी में 39 नए मामले सामने आए। आज देहरादून में 3 मरीजों की मौत हुई। जबकि यूएसनगर में दो और नैनीताल जिले में 2 मरीज ने दम तोड़ा है।
आज राहत की खबर यह रही है कि कोरोना के 3306 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।
