ऋषिकेश- विधानसभा ऋषिकेश से कांग्रेस प्रत्याशी के लिये सोमवार का दिन क्या होगा मंगलमय

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – सोमवार को कांग्रेस प्रभारी के ऋषिकेश आगमन की संभावना पर कांग्रेस के भीतर राजनीतिक समीकरण बदलने की संभावना है। कांग्रेस पार्टी द्वारा जयेंद्र रमोला को ऋषिकेश विधानसभा से अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर दिया गया है। लेकिन इनके विपक्ष में पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरवीर सजवान की ओर से नामांकन कर चुनावी मैदान में ताल ठोक दी है। इसको लेकर प्रदेश नेतृत्व ऋषिकेश विधानसभा सीट से दोनों के बीच सामंजस्य बनाने के लिए पुरजोर कोशिश कर रहा है। दोनों प्रत्याशियों के बीच सामंजस्य बनाने के लिए प्रदेश नेतृत्व से कांग्रेस प्रभारी के ऋषिकेश आने से राजनैतिक समीकरण बदलने की संभावना है। प्रदेश नेतृत्व की ओर से ऋषिकेश विधानसभा सीट पर अब देखना यह है कि प्रदेश प्रभारी के ऋषिकेश आगमन पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरे कांग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री शूरवीर सजवान को मनाने में सफल हो सकते है। या फिर प्रदेश नेतृत्व को अपना निर्णय बदलने में बाध्य होना पड़ सकता है। यह तो सोमवार को प्रदेश प्रभारी के ऋषिकेश आगमन के बाद भी पता चलेगा। लेकिन हकीकत यह है कि कांग्रेस के पूर्व काबीना मंत्री शूरवीर सजवान कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी जयेंद्र रमोला के विजय अभियान में रोड़ा बन सकते हैं। इसको लेकर प्रदेश नेतृत्व के सामने एक बड़ी चुनौती साबित हो रही है। प्रचार अभियान के दौरान कांग्रेस का कुनबा अंदरखाने अधिकृत प्रत्याशी जयेंद्र रमोला के सापेक्ष में निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व कैबिनेट मंत्री शूरवीर सजवान के पक्ष में ज्यादा नजर आ रहे है। अब देखना यह है कि प्रदेश प्रभारी ऋषिकेश आगमन पर दोनों प्रत्याशियों के बीच कितना सामंजस्य बनाने में सफल हो पाएंगे। यह तो समय ही बताएगा।