ऋषिकेश- स्वास्थ विभाग द्वारा बनखंडी वार्ड 14 में लगाये वेक्सीनेशन कैम्प का 15 साल और 60 साल से ऊपर की जनता ने उठाया लाभ

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश- आज स्वास्थ विभाग द्वारा बनखंडी स्थित रामलीला ग्राउंड में वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 15 वर्ष से ऊपर वाले लगभग 40 लोगों को को वैक्सीन का टिका लगवाया गया। आशा फैसिलिटेटर अमिता चौहान ने बताया कि वैक्सीनेशन शिविर में लगभग 40 से अधिक लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई गई है।
सरकार की ओर से शत प्रतिशत को वैक्सीन की डोज पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। पार्षद लता तिवाड़ी इस कैम्प को लगाने की व्यवस्ता की और कहा कि को वैक्सीन की दोनों डोज लगानी जरूरी है इसके लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। कोरोना की तीसरी लहर में वैक्सीन की दोनों डोज लोगों के लिए कारगर साबित हुई है। इसके अलावा सरकार की ओर से 60 साल से अधिक उम्र वालों के लिए बूस्टर डोज लगवाई जा रही है।
बूस्टर वैक्सीन की डोस वैक्सीन की दूसरी डोस लगवाने की समय अवधि से 9 महीने बाद लगाई जा रही है। जो कोरोना जैसी महामारी को रोकने में मील का पत्थर साबित होगी।

%d bloggers like this:
Breaking News