ऋषिकेश- कोतवाली पुलिस ने 1500 नगद एवं 52 ताश के पत्तों सहित तीन अभियुक्त किये गिरफ्तार

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम हेतु असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने हेतु आदेशित किया गया है। जिस क्रम में 24 जनवरी को मुखबिर की सूचना पर लेबर कॉलोनी तिराहे के पास से ताश के पत्तों पर हार जीत की बाजी लगाकर झाड़ियों के पीछे छिपकर जुआ खेल रहे तीन अभियुक्तों को 1500 रूपए नगद एवं 52 ताश के पत्तों के साथ गिरफ्तार किया गया। तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पूछताछ में अभियुक्त का नाम पता दीपक कश्यप पुत्र जितेंद्र कश्यप निवासी गली नंबर 3 रामेश्वरपुरम श्यामपुर, कृष्णा थापा पुत्र किशन थापा निवासी खद्री श्यामपुर ऋषिकेश, मोनू यादव पुत्र राजेंद्र यादव निवासी गली नंबर 11 गत्ता फैक्ट्री के पास श्यामपुर ऋषिकेश के रूप में हुआ है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक शिवराम चौकी प्रभारी एम्स, कांस्टेबल संदीप राठी,
कांस्टेबल विकास शामिल थे।