ऋषिकेश- भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल ने नामांकन पत्र दाखिल किया

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – ऋषिकेश विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल ने नामांकन कराया है।
मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल ने सांसद रमेश पोखरियाल निशंक के साथ तहसील में जाकर नामांकन करवाया। इसके बाद उन्होंने इंद्रमणि बडोनी चौक पर उत्तराखंड राज्य आंदोलन के प्रणेता स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी का आशीर्वाद लेकर सीधे आवास विकास स्थित शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मैं आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में उन्होंने अपना संबोधन किया। उन्होंने कहा कि इस बार प्रदेश में भाजपा 60 सीट से ज्यादा जीत के आ रही है पूरे उत्तराखंड में भाजपा को जबरदस्त लहर है। भाजपा को काम के आधार पर चौथी बार जनता का आशीर्वाद मिलने जा रहा है।

%d bloggers like this:
Breaking News