ऋषिकेश- भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल को विधानसभा प्रभारी दिगंबर सिंह नेगी ने पार्टी का सिंबल भेंट किया

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – भारतीय जनता पार्टी से ऋषिकेश विधानसभा के प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल को आज ऋषिकेश विधानसभा के प्रभारी दिगंबर सिंह नेगी ने पार्टी का चुनाव चिन्ह भेंट किया। इस मौके पर अग्रवाल ने भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व व विधानसभा प्रभारी का आभार व्यक्त किया। कहा कि वह विश्वास दिलाते हैं कि चौथी बार भारी मतों से विजयी होंगे।
अग्रवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी है जहां पर एक सामान्य कार्यकर्ता भी बड़े से बड़े चुनाव लड़ सकते हैं। पार्टी संगठन के बल पर ही हर व्यक्ति आगे बढ़ता है। उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे चौथी बार ऋषिकेश विधानसभा से विधायक बनने का अवसर प्राप्त हो रहा है।
इस अवसर पर ऋषिकेश विधानसभा के प्रभारी दिगंबर सिंह नेगी ने कहा है कि अग्रवाल निश्चित रूप से भारी अंतर से विजयी होंगे। उन्होंने कहा है कि बेदाग छवि और सुख दुख के साथी प्रेमचंद अग्रवाल हर समय जनता के बीच में रहते हैं। इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी दिगंबर सिंह नेगी सहित विधानसभा के विस्तारक रोहित राष्ट्रवादी, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, श्यामपुर के मंडल अध्यक्ष गणेश रावत, वीरभद्र के मंडल अध्यक्ष अरविंद चौधरी आदि लोग उपस्थित थे। अग्रवाल 25 को करेंगे नामांकन –
ऋषिकेश विधान सभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों एवं कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए 25 जनवरी को प्रातः 11:00 बजे तहसील परिसर ऋषिकेश में नामांकन करेंगे ।

%d bloggers like this:
Breaking News