ऋषिकेश- भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल ने ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में चुनाव कार्यालय का किया उद्धघाटन

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश -भारतीय जनता पार्टी ऋषिकेश विधानसभा प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने चुनाव प्रचार कार्यालय का विधिवत उद्धघाटन किया।
रविवार को ग्रामीण क्षेत्र श्यामपुर और मुखर्जी मार्ग पर खोले गए चुनाव कार्यालय के दौरान सुबह प्रेमचंद अग्रवाल ने अपनी पत्नी शशि अग्रवाल सहित सभी कार्यकर्ताओं के साथ पूजा अर्चना की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 में होने वाले उत्तराखंड चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के कर्मठ व ईमानदार कार्यकर्ताओं की मेहनत पर 60 पार के नारे के साथ पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है।

यह बात अभी तक हुए सभी सर्वे मैं साबित हो गई है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से उत्तराखंड में भी प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काफी विकास कार्य किये हैं। भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता एकजुटता के साथ प्रचार अभियान में जुटा है।

%d bloggers like this:
Breaking News