ऋषिकेश- पुलिस ने मालखाने से 147 मामलो का निस्तारण करते हुए जब्त 4092 लीटर अवैध शराब को नष्ट किया

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – न्यायालय के आदेशानुसार कोतवाली ऋषिकेश माल खाना से अवैध शराब के कुल 147 माल का निस्तारण किया और 4092 लीटर शराब को नष्ट किया गया।

रविवार 23 जनवरी को न्यायालय के आदेशानुसार अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ऋषिकेश के समक्ष प्रभारी निरीक्षक कोतवाली की उपस्थिति में कोतवाली ऋषिकेश के माल खाना से अवैध शराब के कुल 147 माल का निस्तारण किया गया। जिसमें अंग्रेजी शराब-3127 लीटर, देसी शराब 805 लीटर, कच्ची शराब 160 लीटर सहित कुल 4092 लीटर शराब को नष्ट किया गया।

%d bloggers like this:
Breaking News