ऋषिकेश- शीशम झाड़ी ऋषिकेश में झोलाछाप डॉक्टर ने ली युवक की जान

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – शीशम झाड़ी में बंगाली डॉक्टर द्वारा एक व्यक्ति की जान ले ली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार टेंपो ड्राइवर सुनील पाल आज सुबह ठंड लगने और पेट में दर्द होने की शिकायत लेकर डॉक्टर के पास गया जहां डॉक्टर ने इंजेक्शन लगाया जिसे सुनील पाल की हालत बिगड़ने लगी। हालत बिगड़ने के बाद आनन-फानन में परिजनों ने उसे निर्मल अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे हाई सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
परिजन उसे एक निजी अस्पताल में लेकर गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सुनील पाल के मरने की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया मौके पर पुलिस बुलाई गई। पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डॉक्टर अपना क्लीनिक बंद कर फरार है। इस तरह के झोलाछाप डॉक्टरों ने मलिन बस्तियों को अपना निशाना बनाते हुए जगह-जगह क्लनिक खोल रखा है, उनके पास ना तो कोई डिग्री होती है और नहीं कोई अनुभव होता है। यह झोलाछाप डॉक्टर इस प्रकार लोगों की जान के साथ खिलवाड़ करते हैं। शासन प्रशासन कभी ऐसे झोलाछाप डॉक्टरों के विरुद्ध कार्यवाही तो करती है पर नतीजा शून्य ही रहता है।