ऋषिकेश- आभार कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री ने वर्चुअल रैली के माध्यम से अपनी सरकार के कार्यों का लेखा-जोखा जनता के सम्मुख किया प्रस्तुत

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश -उत्तराखंड की भाजपा सरकार के 5 वर्षों के सफलतम कार्यक्रम के दौरान किए गए विकास कार्यों को लेकर ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में आभार कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल रैली के माध्यम से अपनी सरकार के 5 सालों के कार्यों का लेखा-जोखा जनता के सम्मुख रखा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले 5 वर्षों में इतने कार्य किए गए हैं, कि उनकी यदि गिनती की जाएगी तो महीनों लग जाएंगे ।उन्होंने अपने कार्यकाल में सभी क्षेत्रों में विकास कार्यों के साथ अंतिम गांव तक रहने वाले व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाया है। आने वाले समय में चारों धामों को रेल कनेक्टिविटी से जोड़ने के साथ ही चीन की सीमा तक पहुंचने वाले मार्गों को भी जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने फोर लाइन रोड हो या फ्लाई ओवर के कामों को हरी झंडी दे दी है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 तक ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक रेल लाइन का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। पहाड़ के लोग पहाड़ों में रेल लाइन आने का सपना देखा करते थे जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा किया जा रहा है।
शुक्रवार को ऋषिकेश हरिद्वार मार्ग स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में डोईवाला ब्लॉक के प्रमुख भगवान सिंह पवार की अध्यक्षता और ऋषिकेश मंडल के अध्यक्ष दिनेश सती के संचालन में आभार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान ऋषिकेश विधानसभा के विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि मुझे ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र की जनता ने पिछले 10 वर्षों से लगातार आशीर्वाद दिया है। लेकिन इस 5 वर्षों में जो विकास कार्य किए हैं, वह सभी के सामने हैं। उन्होंने 15 वर्षों के कार्यकाल का हिसाब मांगने वालों को जवाब देते हुए कहा कि वह अपना चश्मा उतार लें और देख ले कि उनके द्वारा क्या-क्या विकास कार्य किए गए हैं। 5 वर्षों के कार्यकाल का लेखा-जोखा एक पुस्तिका के माध्यम से जनता के सम्मुख रखा गया है। उन्होंने अपनी उपलब्धि गिनाते हुए कहा कि पहली बार उत्तराखंड में 5 करोड़ की लागत से उनकी विधानसभा क्षेत्र रायवाला में वृद्धाश्रम का शिलान्यास, आईडीपीएल में ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ हुआ, श्री देव सुमन विश्वविद्यालय की स्थापना, समाज कल्याण विभाग से 13840 लाभार्थियों को वृद्धावस्था पेंशन, स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में 14 लाख के शौचालय का निर्माण, सामुदायिक भवनों की व्यवस्था के निर्माण इसी के साथ उन्होंने कहा कि नेपाली फार्म बायपास पर टोल प्लाजा नहीं लगने दिया। उन्होंने अपने 15 वर्षों के कार्यकाल का पूरा ब्यौरा भी दिया। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक की ओर से ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों के शिलान्यास व उद्घघाटन भी किए गए। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष दिनेश सती,विधानसभा प्रभारी दिगम्बर नेगी,सह प्रभारी पूनम चौधरी, गणेश रावत, अरविंद चौधरी, सोहन सिंह,हरीश तिवाड़ी, शिव कुमार गौतम,राजेश दिवाकर,राकेश पारचा, सतीश सिंह,सुबाष पाल, जयंत शर्मा राकेश चंद, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

%d bloggers like this:
Breaking News