ऋषिकेश- टीएचडीसीआईएल व बैंक ऑफ बड़ौदा ने 2,500 करोड़ रुपए के ऋण करार पर किए हस्‍ताक्षर

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश- टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड और बैंक ऑफ बड़ौदा ने टीएचडीसीआईएल के कारपोरेट कार्यालय ऋषिकेश में 2,500 करोड़ रुपए के ऋण करार पर हस्‍ताक्षर किए। यह ऋण करार मुख्‍य रूप से टीएचडीसीआईएल की खुर्जा सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट (1320मेगवाट) और अमेलिया कोयला खदान के पूंजीगत व्यय की आवश्यकता को पूरा करने के लिए किया गया है। एके गर्ग अपर महाप्रबंधक(वित्त) टीएचडीसीआईएल और एनसी रॉय उप महाप्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा ने करार पर हस्ताक्षर किए। यह करार जे. बेहेरा निदेशक (वित्त) एबी. गोयल, महाप्रबंधक (वित्त) टीएचडीसीआईएल की उपस्थिति में निष्‍पादित किया गया। इस अवसर पर टीएचडीसीआईएल की ओर से संजय कुमार, तकनीकी सचिव- निदेशक(वित्‍त) एवं उप महाप्रबंधक रश्मि शर्मा, कंपनी सचिव तथा बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से ईश्‍वर चन्‍द मुख्‍य प्रबंधक तथा पुनीत तलवार वरि. प्रबंधक भी उपस्थित थे।
जे. बेहेरा निदेशक (वित्त) ने ऋण करार को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए टीएचडीसीआईएल और बैंक ऑफ बड़ौदा के अधिकारियों की सराहना की। इसके साथ जे. बेहेरा ने कहा कि यह हमारे पारस्परिक संबंधों की शुरुआत है। टीएचडीसीआईएल अपने व्यापार प्रचालन का विस्तार कर रहा है और इसी क्रम में संयुक्त उद्यम का गठन किया गया है। अनेक नए संयुक्‍त उपक्रम बनाने की योजना भी है। उन्‍होंने कहा कि टीएचडीसीआईएल को भावी समय में और अधिक धन की आवश्यकता होगी। जे. बेहेरा ने बताया कि इसे ध्यान में रखते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा और टीएचडीसीआईएल को इस तरह के और भी वित्तीय करार करने पड़ सकते हैं।

%d bloggers like this:
Breaking News