ऋषिकेश- महंगाई बेरोजगारी व भ्रष्टाचार के विरोध में कांग्रेसियों ने फूंका राज्य सरकार का पुतला

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – नगर कांग्रेस कमेटी की ओर से राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार बेतहाशा मूल्यवृद्धि व युवाओं में बढ़ती बेरोजगारी के विरोध में काली पट्टी बांधकर राज्य सरकार का पुतला फूंका। सोमवार को रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन के समीप नगर अध्यक्ष विनय सारस्वत के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा काली पट्टी बांधकर प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया गया।
इस दौरान प्रदर्शनकारी कांग्रेस जनों ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार प्रतिदिन फर्जी घोषणाएं करने में लिप्त है। जबकि इसके उलट राज्य में आम जनमानस बेतहाशा मूल्य वृद्धि भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के चलते त्राहिमाम त्राहिमाम करने में मजबूर है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव विजय पाल सिंह रावत ने कहा कि धामी सरकार ने कोरोना से प्रभावित चालक उप चालकों के लिए प्रत्येक माह 2000 रूपए राहत राशि के रूप में देने की घोषणा की थी। लेकिन सिर्फ दो माह राहत राशि भेजने के बाद उक्त योजना मृतप्राय हो गई है। जिससे राज्य सरकार की मंशा की पोल खुल गई है। महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनय सारस्वत व कार्यवाहक अध्यक्ष सुधीर राय ने कहा की आसन्न विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड की जनता राज्य सरकार को गद्दी से उतार कर सबक सिखाने का मंसूबा बनाए बैठी है। पुतला फूंकने वालों में प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा, सेवा दल के नगर अध्यक्ष राम कुमार , कार्यालय प्रभारी अशोक शर्मा, चंदन पवार, नंदकिशोर जाटव, सतीश शर्मा, महिला नगर अध्यक्ष सरोज देवराडी, रोशनी देवी, मीना रस्तोगी, विमला रावत, मालती तिवारी, इमरान सैफी, अनिल गुप्ता, त्रिलोकी नाथ तिवारी, ओम प्रकाश शर्मा, जतिन जाटव आदि शामिल थे।

%d bloggers like this:
Breaking News