ऋषिकेश- बातों में उलझा कर सामान चोरी करने वाले गैंग के दो शातिर चोर गिरफ्तार

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – कोतवाली ऋषिकेश में वादी अरविंद मोहन कुडीयाल कार्यालय प्रभारी उत्तराखंड कोऑपरेटिव बैंक गुमानीवाला ऋषिकेश के द्वारा एक लिखित तहरीर दी गई। इसमें उन्होंने बताया कि 15 दिसंबर को मैं व मेरे कैशियर रविंद्र राणा बैंक बंद करके बैग में बैंक के अकाउंट ओपनिंग फॉर्म, रविंद्र राणा का आई कार्ड, नकदी, बैंक के कैश सेफ व मैन के दरवाजे की चाबियां थी। अलग-अलग वाहनों को लेकर ऋण वसूली हेतु जा रहे थे। रास्ते में एक व्यक्ति ने रविंद्र राणा को रोककर कहा कि आपकी जैकेट पर मिट्टी व गंदा सा पदार्थ लगा है तो रविंद्र राणा ने अपनी मोटरसाइकिल रोककर बैग उतार कर मोटरसाइकिल पर बैग रखकर जैकेट साफ करने लगा। जैकेट साफ करने के बाद रविंदर राणा ने देखा बैग किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उठा लिया गया है। शिकायतकर्ता की शिकायत पर कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा पंजीकृत किया गया।
क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के द्वारा एक पुलिस टीम गठित कर दिशा निर्देश दिए।
गठित पुलिस टीम द्वारा 31 दिसंबर को मुखबिर की सूचना पर श्यामपुर से दो अभियुक्तों को चोरी किए गए माल सहित गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्तों का नाम पता गंगाराम पुत्र नत्थू राम हाल निवासी- किराएदार गजेंद्र सिंह चौहान खदरी खड़क माफ श्यामपुर, मूल निवासी- ग्राम मवैया थाना मेहता गोकुल जिला हरदोई उत्तर प्रदेश। मुकेश पुत्र चेतराम निवासी उपरोक्त के रूप में हुआ है।
अभियुक्त गंगाराम से 3000 रूपए नगद, उत्तराखंड कोऑपरेटिव बैंक का आवेदन पत्र बैंक ओपनिंग फॉर्म 4 प्रपत्र, अभियुक्त मुकेश से 2000 रूपए नगद बरामद किए गए।
पुलिस टीम में रवि सैनी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश,
डीपी काला वरिष्ठ उपनिरीक्षक, उपनिरीक्षक जगदंबा प्रसाद,
कांस्टेबल अर्जुन सिंह, कांस्टेबल अजीत सिंह, कांस्टेबल पंकज तोमर शामिल थे।

%d bloggers like this:
Breaking News