ऋषिकेश- उत्तराखंड जन विकास मंच का भवनकर में 50% बढ़ोतरी के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना नवे दिन भी जारी
त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – उत्तराखंड जन विकास मंच के द्वारा पानी,बिजली के बिलों में अप्रत्याशित वृद्धि व ऋषिकेश नगर निगम द्वारा संपत्ति कर में 50% की छूट खत्म करने को लेकर चल रहा अनिश्चितकालीन धरना नवे दिन भी जारी रहा।
विभिन्न क्षेत्रों से समर्थन के क्रम में आज परशुराम महासभा की तरफ से डीके मुद्गल व पशुलोक विस्थापित की तरफ से हरि सिंह भंडारी सहित अन्य संभ्रांत नागरिकों द्वारा अपना समर्थन दिया गया। परशुराम महासभा के के वरिष्ठ पदाधिकारी डीके मुद्गल ने बताया कि उत्तराखंड जन विकास मंच के द्वारा नगर निगम ऋषिकेश संपत्ति कर में बेतहाशा वृद्धि के विरोध स्वरूप आंदोलन को परशुराम महासभा का पूर्ण समर्थन है। मात्र 2 वर्ष में ही संपत्ति कर में छूट समाप्त कर दी गई इससे जनता पर अनावश्यक बोझ पड़ रहा है। हम मांग करते हैं कि संशोधित दर के हिसाब से शहर वासियों से विचार-विमर्श कर नगर निगम संपत्ति कर लगाएं। मंच के संरक्षक हरि सिंह भंडारी व पूर्व सभासद हरीश आनंद ने बताया कि नगर निगम सुविधाओं के नाम पर सफाई व पथ प्रकाश की व्यवस्था भी ठीक ढंग से नगर वासियों को मुहैया नहीं करा पा रहा है। इसके बावजूद नगर निगम ऋषिकेश द्वारा लखनऊ.मुरादाबाद जैसे निगमों के समान दर हमारे ऊपर लगाना किसी भी दृष्टि से उचित प्रतीत नहीं होता। जिसका की सभी शहरवासी विरोध करते हैं। धरने को समर्थन देने वालों में मंच के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा, सचिव लेखराज भंडारी, संरक्षक रामकृपाल गौतम, लल्लन राजभर, योगेश शर्मा, मनोज पाठक, बेचन गुप्ता, प्रेमलाल कंडवाल, आकाश सिंह, राहुल वर्मा, विपिन शर्मा, बबलू, मुकेश चौहान, संजीव गुप्ता, प्रवीण सिंह, अनिल प्याल, सुरेंद्र पवार, रवि शर्मा, गंगा शरण यादव, राजेंद्र लांबा, पुरुषोत्तम बद्री, कीमत गुप्ता, जतिन जाटव, राकेश सेमवाल, नरेंद्र रतूड़ी, आदेश कुमार, योगी रावत, सुरेंद्र रावत आदि उपस्थित थे।
