ऋषिकेश- बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेंद्र सजवाण सहित सभी पदाधिकारियों ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – बार एसोसिएशन की ओर से नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। शपथ ग्रहण समारोह में अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इसमें 15 वीं बार अध्यक्ष पद पर निर्वाचित राजेद्र सिंह सजवाण समेत समस्त कार्यकारिणी ने शपथ ली। मुख्य चुनाव अधिकारी मोहन पैन्यूली ने शपथ दिलाई बता दें कि पिछली 11 दिसंबर को ऋषिकेश बार एसोसिएशन के चुनाव मुख्य चुनाव अधिकारी अधिवक्ता मोहन पैन्यूली और सहायक चुनाव अधिकारी सीबी हटवाल की देखरेख में चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए थे। इसमें के अध्यक्ष पद पर राजेंद्र सिंह सजवाण , उपाध्यक्ष पद पर पुष्कर सिंह बंगवाल , महासचिव पद पर सुनील नवानी , सह सचिव पद पर शरद सक्सेना, कोषाध्यक्ष पद पर देवेंद्र प्रसाद सेमवाल , पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर कुलदीप सिंह , ऑडिटर पद पर मोहित शर्मा , विजय हुए थे। जिन्हें आज पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर बार एसोसिएशन के सभी सदस्य उपस्थित थे।

%d bloggers like this:
Breaking News